उमरगांव। बीमार पत्नी और विक्षिप्त (मानसिक अस्वस्थ) बेटी को संजाण हुमरण ब्रिज से पिता ने नदी में धकेल करके हत्या कर दी। मां-बेटी को धकेलने के बाद बचाने के बहाने खुद भी नदी में कूद गया, पर वह तैरकर बाहर निकल आया। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। आरोपी बिहार का मूल निवासी है। पुलिस को झूठी कहानी बताकर गुमराह करने की कोशिश की। अंतत: उमरगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार का मूल निवासी विजय पुत्र कमेन्द्रा पांडेय(उम्र 45 वर्ष) उमरगांव, गांधीवाड़ी हरिधाम दामा रेजिडेंसी में रहता है। विजय पांडेय बुधवार को पत्नी गायत्री देवी(40) और 11 साल की बेटी को संजाण हुमरण ब्रिज पर ले गया। ब्रिज पर ले जाने के बाद दोनों को नदी में धकेल दिया। इसके बाद बचाने के बहाने खुद ही नदी में कूद गया। विजय तैरकर बाहर निकल आया, जबकि पत्नी और बेटी की पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक पर पत्नी और बेटी के साथ हुमरण शिव मंदिर में दर्शन करने गया था। पत्नी और बेटी के साथ ब्रिज पर घूम रहा था, तभी दोनों नदी में गिर गई। दोनों को बचाने के लिए वह नदी में कूदा, पर जान नहीं बचा पाया। विजय पांडेय झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस को विजय पांडेय की बातचीत पर आशंका होने लगी। उमरगांव थाने के इंस्पेक्टर वीडी मोरी ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी। विजय पांडेय ने बताया कि पत्नी को मिरगी की बीमारी थी और बेटी मानसिक अस्वस्थ थी। इससे वह परेशान हो गया था। दोनों से छुटकारा पाने के लिए नदी में फेंकने की योजना बनाई। उमरगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उमरगांव में बीमार पत्नी और विक्षिप्त बेटी को ब्रिज से नदी में धकेल करके हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES